अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर विवाहिता से दुष्कर्म करने में वांछित आरोपी गिरफ्तार

 

बस्ती। अगस्त उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रूधौली नगर पंचायत के एक वार्ड निवासी एक विवाहिता का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने के मामले में वांछित को रूधौली पुलिस ने रूधौली बखिरा मार्ग से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए रवाना किया।
बता दें कि रुधौली नगर पंचायत क्षेेत्र के एक वार्ड निवासी विवाहिता ने मोहल्ले के ही निवासी एक युवक जुबेर अहमद पर चोरी से उसकी गंदी वीडियो बना लेने, वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार बलात्कार करने, विरोध करने पर गाली और धमकी देने का आरोप लगाया। बताया कि उसकी दो वर्ष पूर्व शादी हुई है और वह गर्भवती भी है। 7-8 माह पूर्व आरोपी द्वारा गंदा वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देते हुए न केवल बलात्कार किया गया बल्कि आरोपी ने वीडियो बनाकर उसकी ससुराल वालों को भी भेज दिया। इसके चलते उसकी शादी टूटने की कगार पर आ गई है। आरोपी का सहयोग करने का उसकी मां, बहन, पिता और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति पर आरोप लगाया। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मुख्य आरोपी जुबेर को बागेश्वरी धाम मन्दिर मोड़ के पास रूधौली बखिरा मार्ग से गिरफ्तार कर लिया।