इंदौर, अगस्त गुजराती समाज द्वारा संचालित, श्रीमती कमालबेन रावजी भाई पटैल गुजराती होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज इंदौर में नेशनल कमिशन ऑफ होम्योपैथी (एनसीएच) का दो दिवसीय सी बी डी प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य होम्योपैथी चिकित्सा महाविद्यालय में पढ़ाने वलो चिकित्सक शिक्षकों को कैसे छात्रों को पढ़ाना है यह सिखाया जा रहा है, जिससे कि होम्योपैथी चिकित्सकों के मानक स्तर को बेहतर किया जा सके। आज के सत्र में होम्योपैथिक मेउिका, ऑरगेनाॉन, रेपर्टरी, पैथोलॉजी तथा फोरेंसिक मेडिसिन के विषय पढ़ाये गए। कल होने वाले सत्र में पै्रक्टिस ऑफ मेडिसिन कम्युनिटी मेडिसिन, ओब्स्ट्रेक्ट्रिव एवं गायनोकोलॉजी तथा जर्सरी के विषय पढ़ाए जाएंगे। भारत के विभिन्न राज्यों से विशेष कर उत्तराखंड, हिमचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ तथा मध्यप्रदेश से होम्योपैथी चिकित्सकों एंव चिकित्सा शिक्षकों का इतना बड़ा जमावड़ा इंदौर में पहली बार हुआ है इसके लिए श्री गुजराती समाज के अध्यक्ष प्रदीप भाई शाह एवं मानद महामंत्री पंकज भाई संघवजी ने एनसीएच को धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्य अतिथि डॉ. अनिल खुराना ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरे विश्व से लोग होम्योपैथी पढऩे के लिए भारत आना चाहते हैं, भारत को होम्योपैथी चिकित्सा सिस्टम सम्पूर्ण विश्व में सबसे बेहतर है। सम्बोधित करते हुए कहा कि जब लाोग एलोपैथी या अन्य चिकित्सा प्रणाली का इलाज करा लेते हैं और इीक नहीं होते हैं तब होम्योपैथी चिकित्सा के लिए आते और ठीक भी होते हैं, लेकिन होम्योपैथी चिकित्सकों को खुद को समय के अनुसार और बेहतर पढ़ाने की आवश्यकता है। योग्यता आधारित पाठ्यक्रम के माध्यम सेे सीखने की यात्रा को बढ़ावा दिया जायेगा। आपने रिसर्च पर बल देते हुए कहा कि होम्योपैथी चिकित्सकों और छात्रों को रिसर्च फ्रेंडली होना होगा ताकि हम भविष्य के हेल्थ चैलेंज का सही तरीके से सामना कर सकें और भारत को बेहतर होम्योपैथी चिकित्सक दे सकें। कार्यक्रम की रूपरेखा, एनसीएच सचिव डॉ. संजय गुप्ता ने दिया। होम्योपैथी एजुकेशन बोर्ड एनससीएच के अध्यक्ष डॉ. तारकेश्वर जेन ने नए सिलेबस के बारे में सभी को बताया और उसको लागू करने में एनसीएच को सहयोग करने की अपील भी की। श्री गुजराती समाज एजुकेशन बोर्ड के अध्यक्ष अतुल भाई सेठ ने एनसीएच की सराहना करते हुए कहा कि होम्योपेथी चिकित्सकों को सिखाने के लए इस तरह के कार्यक्रम निरंतर आयोजित होने रहना चाहिए। कॉलेज शासी निकाय अध्यक्ष भरत भाई शाह ने कहा कि गुजराती समाज द्वारा संचालित इस होम्योपैथी चिकित्त्सा महाविद्यालय का यह सौभाग्य है कि इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए इंदौर को चुना और हमें भारत राज्यों से आए होम्योपैथी चिकित्सकों को स्वागत करने के लिए अवसर प्रदान किया। श्री गुजराती समाज इंदौर शहर में बेहतर होम्योपैथी चिकित्सा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।