10 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

बस्ती उतर प्रदेश के बस्ती जिले में चार विभिन्न स्थानों पर आपसी रंजिश को लेकर मारपीट की हुई घटनाओं में पुलिस ने 10 लोगों पर केस दर्ज कर कार्रवाई की है। रुधौली थानाक्षेत्र के विशुनपुरवा गांव निवासी अब्दुल फरीद को पुरानी रंजिश को लेकर उसके गांव के जुनैद अहमद, मजीबुल्लाह, माकहसीन व जाहिर ने मिल कर पिटाई कर दी। गौर थानाक्षेत्र के हर्दिया गांव में माला देवी को उसके गांव के ही मुकेश ने जान से मारने की धमकी देकर पिटाई कर दी। मारपीट की तीसरी वारदात नगर थानाक्षेत्र के कोठवाभरतपुर गांव में सामने आई। पिन्टू चौहान को गांव के ही संदीप और उसके भाई मंजीत चौहान ने मिल कर धमकी दी फिर मारपीट कर घायल कर दिया। इसी तरह कलवारी थानांतर्गत कुसौरी गांव के नहर के पास भगवानदीन निवासी कम्हरिया (बड़ा पुरवा) को पुरानी रंजिश को लेकर अशफाक उर्फ पिंकू निवासी कलवारी, बबलू निवासी कुसौरा व गुड्डू निवासी सरैया (छोटी) ने मारपीट कर उसे लहूलुहान कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *