पर्यटन विभाग ने बाबा अवधेश्वरनाथधाम का निरीक्षण किया: मंदिर जीर्णोद्धार और गंगा घाट निर्माण की तैयारी जारी

रिपोर्टर अनुराग उपाध्याय

प्रतापगढ़ के कुंडा स्थित पौराणिक बाबा अवधेश्वरनाथधाम में मंदिर जीर्णोद्धार और गंगा तट पर सीढ़ियों के निर्माण कार्य का निरीक्षण उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के प्रोजेक्ट मैनेजर ने किया। यह कार्य राज्य सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा कराया जा रहा है। अवध पति महाराज राजा भगीरथ द्वारा पूजित इस धाम में जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया के संरक्षण में जीर्णोद्धार कार्य जारी है। आगामी अधिक मास (मलमास) के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की संभावना है, जिसके लिए मौजूदा घाट छोटा पड़ रहा था। इसी समस्या के समाधान के लिए पर्यटन विभाग ने एक करोड़ रुपये की लागत से नया घाट बनाने की स्वीकृति दी है। यह नया घाट मंदिर के पश्चिम दिशा में पहली किस्त में लगभग 40×60 फीट क्षेत्र में बनाया जाएगा। निरीक्षण के लिए पर्यटन विभाग के प्रोजेक्ट मैनेजर विद्यासागर तिवारी और जेई नैन्शी मौर्य धाम पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम गंगा मैया और बाबा भोलेनाथ का दर्शन-पूजन किया। इसके बाद, उन्होंने गंगा घाट का निरीक्षण किया और कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने का आग्रह किया। इस अवसर पर अध्यक्ष देव दत्त मिश्रा, एडवोकेट रमाकांत शुक्ला, प्रबंधक कोषाध्यक्ष जुगनू जी और सचिव विनय कुमार ओझा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।