अनुराग लक्ष्य,6 नवंबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
जी हां, साहब हीरे की चमक और उसकी चका चौंध से कौन बच पाया है आज तक, वही हीरे जो हमारे राजाओं, महाराजाओं और बादशाहों की पहली पसंद हुआ करते थे। इसी लिए शायद हमारे देश के कोहनुर हीरे की आज भी पूरी दुनिया में चर्चा होती ही रहती है।
एक बड़ा हादसा हो गया, मुंबई के कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित भारत डायमंड बोर्स में एक स्टोर्स से पिछले महीनों के दौरान 5,62 करोड़ रुपए के डायमंड चुराने के आरोप में पुलिस ने डायमंड फर्म के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया। इन दो कर्मचारियों से पुलिस ने पूछ ताछ के दौरान एक तीसरे कर्मचारी की भी भागीदारी सामने आई।
जेबी एंड बर्दर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों में एक संजय शाह ने इस चोरी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। शाह के शिकायत के अनुसार कंपनी निदेशकों को शक था कि पिछले कुछ महीने से उनके कर्मचारी पर्शांत शाह और विशाल शाह कोपनी के स्टोर से स्टॉक में रखे गए डायमंड्स को चोरी कर रहे थे। जब कंपनी के बही खाते की जांच की गई तो कई चौंकाने वाले नतीजे सामने आए। इसके बाद कॉपनी निदेशकों को यकीन हो गया कि कंपनी के स्टॉक से 5,62 करोड रुपए के हीरे गायब हैं। कंपनी निदेशकों दोवारा पूछ ताछ के दौरान कर्मचार अभी तक टाल मटौल का रुख अपनाए हुए हैं। पुलिस ने दोनों कर्मचारी के साथ एक अन्य तीसरे कर्मचारी को भी गिरफ्तार करके जांच परकिर्या कर रही है। समाचार लिखे जाने तक अभी कोई खास नतीजे सामने नहीं आ पाए हैं। जो कंपनी के हित में हो।