बस्ती6 नवंबर खेलते वक्त जर्जर मकान की छत गिरने से वहां पर खेल रहे दो किशोर घायल हो गए। सोनहा थाना क्षेत्र के ककरहिया गांव में रविवार को दिन में करीब सवा 11 बजे पुराने जर्जर मकान की छत दो किशोरों के उपर गिर गया और दोनों उसी के नीचे दबकर घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए पीएचसी सल्टौआ ले गए। वहां मौजूद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गांव निवासी सत्यवीर गिरी का दस वर्षीय पुत्र आदित्य व भुवनेश्वर चौधरी का सात वर्षीय बेटा ‘अभी’ गांव के अन्य बच्चों के साथ रमेश चौधरी के जर्जर मकान के सामने खेल रहे थे कि अचानक खेलते-खेलते दोनों जर्जर मकान में चले गए इसी बीच मकान का छत ढह गया जिसमें आदित्य व अभी दब गए बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीणों के साथ परिजन मौके पर पहुंचकर दबे बच्चों को बाहर निकाला। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी।