बस्ती। दिनांक 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2023 तक सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर में आयोजित क्षेत्रीय ज्ञान विज्ञान मेले में, सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग के छात्रों का प्रदर्शन अभूतपूर्व रहा, संस्कृति ज्ञान प्रश्नमंच बाल वर्ग में भैया आयुष ओझा हिमांशु पटेल तथा प्रियांशु शुक्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, इसी प्रकार भैया आकाश पांडे ने गणित पत्र वाचन किशोर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार भैया हिमांशु मिश्रा ने विज्ञान मॉडल की श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया, भैया अभिमन्यु वर्मा ने गणित प्रयोग तरुण वर्ग में द्वितीय स्थान, भैया देवांश प्रताप पाल ने गणित मॉडल बाल वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृति ज्ञान प्रश्नमंच किशोर वर्ग में विद्यालय का द्वितीय स्थान रहा। इसी प्रकार वैदिक गणित प्रश्न मंच में विद्यालय के छात्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के छात्रों की सफलता पर आज उन्हें वंदना सभा में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोविन्द सिंह जी ने विजेताओं को बधाई देते हुए सम्मानित किया तथा आगामी अखिल भारतीय प्रतियोगिता के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।