रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर
– विश्व एनेस्थीसिया दिवस पर जिला अस्पताल में पहुंचे खलीलाबाद के विधायक
– अस्पताल का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश, काटा केक, किया संबोधन
संतकबीरनगर ।* विश्व एनेस्थीसिया दिवस के अवसर पर खलीलाबाद के विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि सभी लोगों को सस्ता व बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करना ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की पहली प्राथमिकता है। जिले के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें तथा बिना किसी वाजिब कारण के किसी मरीज को रेफर न किया जाए। मरीज के साथ चिकित्सक बेहतर व्यवहार करें। ताकि किसी को भी किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
यह बातें उन्होंने विश्व एनेस्थीसिया दिवस पर अवसर पर जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों को संबोधित करते हुए कहीं। इस दौरान विधायक अंकुर राज तिवारी ने केक काटा और चिकित्सकों को विश्व एनेस्थीसिया दिवस पर बधाई दी। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया तथा वहां पर सफाई व अन्य सुविधाओं का जायजा भी लिया। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी व सीएमएस से यह कहा कि मरीज वैसे ही दुखी होकर जिला अस्पताल आता है। उसको राहत चिकित्सक व चिकित्साकर्मी ही दे सकते हैं। इसलिए यह जरुरी है कि सभी लोग अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करें।
मेरे रहते नहीं होगी अस्पताल में कोई असुविधा – अंकुर*
विधायक अंकुर राज तिवारी ने चिकित्सकों को आश्वासन दिया कि उनके रहते अस्पताल में कोई असुविधा नहीं होने पाएगी। अस्पताल में अगर किसी भी उपकरण या अन्य संशाधनों की आवश्यकता हो तो तुरन्त ही मुझे बताएं। इसकी व्यवस्था वह अपने स्तर से कराएंगे। उन्होंने अस्पताल में बेहतर स्थिति में प्राइवेट वार्ड बनाने के लिए धन देने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि मरीजों के इलाज में धन की कमी आड़े नहीं आएगी।