तलाश हुनरबाज सीजन 2 के महा उत्सव में दिखी कलाकारोें की प्रतिभा

बस्ती ।  अजसा कार्पोरेशन द्वारा ‘तलाश हुनर बाजों की’ सीजन 2 का ग्रैंड फिनाल मालवीय रोड स्थित बादशाह हाल में सम्पन्न हुआ। कुल 156 गायन, नृत्य और चित्रकला के प्रतिभागियोें ने अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन किया। विजेताओें को स्मृति चिन्ह, उपहार, प्रमाण-पत्र देकर उनका हौसला बढाया गया।
ग्रैंड फिनाले में गायन में अध्ययन कुमार , सृष्टि यादव रहे,  नृत्य में हर्ष दुबे , शैतानी पॉपर प्रथम और चित्रकला में राजन कुमार और आयुष मौर्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डॉ. शिवा त्रिपाठी ‘सरस’ नवीन श्रीवास्तव, वंदना सिंह निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्पोरेशन अध्यक्ष अच्युत शुक्ल ने अतिथियों, कलाकारों का स्वागत करते हुये कहा कि पूरा प्रयास होगा कि आने वाले दिनों में इसे और विस्तार दिया जायेगा।
कार्यक्रम संयोजक राज श्रीवास्तव ने बताया कि ‘तलाश हुनर बाजों की’ सीजन 2 का उद्देश्य कलाकारोें की खोज कर उन्हें सही दिशा देना है जिससे वे भटकाव का शिकार न हों।  अजसा के उपाध्यक्ष धनुषधारी चतुर्वेदी ने कहा कि हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों का कलाकारों ने मन मोह लिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंकुर वर्मा,  राना दिनेश प्रताप सिंह, आशीष शुक्ला, हरिओम, प्रिन्स मिश्र, अवधेश चन्द्र शुक्ला, मनोज श्रीवास्तव, मंजू श्रीवास्तव आशीष शुक्ला, प्रमोद पाण्डेय, अब्दुल हलीम, जया शुक्ला, विष्णु श्रीवास्तव, पूजा श्रीवास्तव आदि ने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *