नई दिल्ली 29 सितंबर वैज्ञानिकों ने 375 वर्षों से लापता दुनिया का आठवे महाद्वीप की तलाश कर ली जिसको ढूंढते ढूंढते वे थक चुके थे ,लेकिन 375 वर्षों के बाद लापता आठवां महादीप मिल ही गया भू वैज्ञानिको ने समुद्र तल से मिले चट्टानों के नमूने के आंकड़े के आधार पर यह बताया है की 550 अरब वर्ष पहले इसका निर्माण हुआ था और इसके 90% भू भाग पर पानी है इसे जीलैडिया का नाम दिया गया है।