बस्ती 29 सितंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के कडसरा गांव में गुरुवार की शाम एक अलग ही मामला सामने आया है
मिली जानकारी के अनुसार कडसरा गांव निवासी अक्षित प्रताप सिंह 24 पुत्र कृष्ण कुमार सिंह ने थाने पर तहरीर दिया है कि शाम करीब 4 बजे अपने घर की छत पर बैठा था कि उसके पिता कृष्ण कुमार सिंह पुत्र इंदर सिंह लाइसेंसी राइफल और एक देसी कट्टा लेकर आए। गाली देते हुए पहले राइफल की बट से मारे, उसके बाद कट्टे से फायर कर दिया। गोली अक्षित के बाएं हाथ में लगीगोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए । अक्षित की मां साधना सिंह तथा पत्नी प्रतिभा सिंह गोली की आवाज सुनकर अक्षित के पास पहुंची। और घायल अक्षित को लेकर थाने पर पहुची और वहां से अक्षित को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परशुरामपुर ले जाया गया ।जहां से अक्षित सिंह को जिला चिकित्सालय बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया। इस संदर्भ में पूछे जाने पर परशुरामपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू ने बताया कि घायल अक्षित सिंह की तहरीर मिली है। पुलिस इस मामले की जांच गंभीरता के साथ कर रही है जिससे सही तथ्य सामने आ सके। घायल अक्षित ने अपनी तहरीर में सम्पत्ति विवाद का मामला बताया है