बस्ती 27 सितंबर बरावफात जुलूस के दृष्टिगत शहर में कल रुट डायवर्जन रहेगा-*
1.बड़ेवन से आने वाले सभी प्रकार के वाहन ब्लाक रोड होकर मालवीय रोड होते हुए शहर जायेंगे।
2.रोडवेज के तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन पचपेड़िया से होकर शहर के बाहर जायेंगे।
3. शाष्त्री चौक से कम्पनी बाग की तरफ आने वाले वाहन को चेतक तिराहा और फव्वारा तिराहा की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
4. मालवीय तिराहे से सभी प्रकार के वाहनों को डायवर्जन किया जायेगा जो मालवीय रोड होते हुए, फव्वारा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।