पुलिस ने 82 सीआरपीसी के तहत करवाई डुग्गी मुनादी,नोटिस किया चस्पा

 

रवि प्रकाश पाण्डेय संवाददाता

सिद्धार्थनगर ।थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर पर पंजीकृत मु अ सं 208/2023 धारा 323/504/506/326 आईपीसी थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर से सम्बन्धित अभियुक्तगण 01. गोलू यादव ऊर्फ रामप्रकाश पुत्र रामराज 02. नीरज यादव पुत्र बसन्त 03. पवन कुमार यादव पुत्र संतराम यादव निवासीगण सिंघोरिया थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर फरार चल रहे हैं। जिसके क्रम में माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत धारा 82 सीआरपीसी उदघोषणा के अनुपालन में विवेचक उपनिरीक्षक पप्पू गुप्ता व उनकी पुलिस टीम थाना त्रिलोकपुर द्वारा डुग्गी मुनादी की कार्यवाही करते हुए आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *