मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0  अनिरुद्ध कुमार सिंह की अध्यक्षता मे Youth Fest एचआईवी एडस के अर्न्तगत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन एचआरपीजी कालेज खलीलाबाद में किया गया

रिपोर्ट कालिंदी तिवारी संतकबीरनगर

संत कबीर नगर । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अनिरुद्ध कुमार सिंह की अध्यक्षता मे Youth Fest एचआईवी एडस के अर्न्तगत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन एचआरपीजी कालेज खलीलाबाद के स्वर्ण जयन्ती हाल में ड्रामा प्रतियोगिता, क्वीज प्रतियोगिता एवं रील मेकिंग की प्रतियोगित का आयोजन किया गया। जिसमे इन्टर कालेज एव डिग्रीकालेज के छात्र छात्राओ द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमे क्वीज कम्पटीशन में एचआरआईसी खलीलाबाद प्रथम स्थान, गन्ना विकास इन्टर कालेज द्वितीय स्थान एवं राजकीय कन्या इन्टर कालेज तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मैराथन दौड मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान एचआरपीजी कालेज के बच्चों को मिला एवं ड्राम कम्पटीशन प्रथम स्थान एचआरपीजी कालेज, द्वितीय स्थान एमपीटी राजकीय महाविद्यालय, तृतीय स्थान शिव शंकर चतुर्वेदी पीजी कालेज तथा रील मेकिंग में प्रथम स्थान अकिता एवं अजय, द्वितीय स्थान बबिता कुमारी, तृतीय स्थान संध्या को प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ0 एस डी ओझा द्वारा Youth Fest का उददेश्य एचआईवी एडस के बारे में बच्चों को व्यापक जानकारी दिया गया। जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि रोचक तरीके में प्रचार प्रसार करना राष्ट्रीय टोल फ्री नम्बर के बारे मे जानकारी दिया गया सामाजिक मिथक को दूर करना है।

इस अवसर पर उप जिला क्षय रोग अधिकारी डा विशाल यादव, एसीएमओ डा0 आरपी मौर्या, डी0पी0टी0सी0 ईश्वर चन्द चैधरी, पी0पी0एम0 कबिता पाठक, सुनील त्रिपाठी, डाॅ0 अजीत तिवारी, आईसीटीसी काउन्सलर सुभाष यदुवशी सहित अखिलेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *