बस्ती 26 अगस्त बस्ती जिले के नगर थाना में सड़क पार कर रही स्थानीय दुकानदार की पत्नी को टक्कर मारने वाली बाइक चालक पर केस दर्ज किया है। घटना में घायल पार्वती की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस संबंध में मृतका के पति आन्ही निवासी दुबखरा थाना नगर ने तहरीर दिया। जिसमें बताया कि वह सड़क पर अंडे व मक्के की दुकान लगाता है। 20 अगस्त को रात साढ़े आठ बजे उसकी पत्नी पार्वती सड़क पार करके दुकान पर आ रही थी। तभी बाइक ने उसे टक्कर मार दिया था। साड़ी बाइक में फंस जाने की वजह से वह करीब बीस फिट तक घिसटती चली गई थी घायला अवस्था में उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था जहां पर उसकी मृत्यु हो गई थी।