बस्ती। 26 अगस्त उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के दुबौलिया पुलिस ने सार्वजनिक संपति नुकसान निवारण अधिनियम ऊंजी मुस्तहकम में विजय कुमार ने गाटा खाता संख्या 629 मि०/ रकबा 2.868 हेक्टेअर में किसी सक्षम अधिकारी / सक्षम न्यायालय के अनुमति प्राप्त किये बिना ही आवंटित किये भूमि में तालाब खोदवाकर लोक संपत्ति को क्षति पहुचाने पर हल्का लेखपाल सन्देश कुमार ने एसडीएम हर्रैया गुलाब चन्द्र द्वितीय के आदेश पर विजय कुमार पुत्र रामजग के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई कराई गई है