बस्ती26 अगस्त लोकसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव की ओर से जिले में चुनाव तैयारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसके चलते ईवीएम मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच शनिवार से आरंभ हो गई है। ईवीएम मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग करने के लिए बेंगलुरु से आए इंजीनियरों का दल बस्ती आ गया है। इस बाबत पूछे जाने पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुभाष चन्द्र सिंह ने बताया कि पूर्व में ही चुनाव आयोग की तरफ से यहां पर निर्वाचन दफ्तर के गोदाम इलेक्ट्रिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) भेजी गई थी। इन सभी मशीनों को खोल कर उनकी अच्छी तरह से जांच की जा रही है। जो खराब मशीनें पाई गई हैं, उन्हें इंजीनियर अलग निकाल दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ईवीएम मशीन पर लगे हुए पुराने बैलेट पेपर उतार दिए गए हैं। तथा प्रत्येक ईवीएम मशीन को खोल कर अंदर से पूरी तरह सफाई की जा रही है। उन्हें चला कर फर्स्ट लेवल चेकिंग किया जा रहा है। गहराई से प्रत्येक ईवीएम मशीन की जांच करने के बाद, जिन मशीनों में किसी भी तरह की कोई भी तकनीकी या अन्य किसी तरह की कोई भी खराबी पाई जाएगी, उन सभी को अलग निकाल दिया जा रहा है। ताकि चुनाव के समय जरूरत के मुताबिक यहां पर अन्य ईवीएम मशीनें मंगवाई जा सकें। एडीईओ ने बताया कि प्रयोग में लाई जा सकने वाली सभी ईवीएम मशीनों को बक्सों में बंद कर सुरक्षित रख दिया जाएगा ताकि चुनाव के समय उन्हें उपयोग में लिया जा सके
प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव में सभी पांच विधानसभाओं में कुल 2138 पोलिंग बूथों पर चुनाव होने हैं। इसके लिए कुल लगभग कट्रोंल यूनिट (सीयू)और 2138 बैलेट लगभग यूनिट(बीयू)मशीन की जरुरत पड़ सकती है इसके अलाव दस फीसदी एक्स्ट्रा सीयू व बीयू रिजर्व में रखे जाते हैं।
—