सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 2023 नए सत्र का फस्ट यूनिट टेस्ट व पैरंट टीचर मीटिंग हुआ संपन्न 

रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर

– फस्ट यूनिट का परीक्षाफल हुआ घोषित, अभिभावक अपने बच्चों का रिपोर्ट कार्ड देखकर हुए उत्साहित

संतकबीरनगर – प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सत्र 2023 का पहला अभिभावक टीचर मीटिंग कराया गया, नए सत्र 2023 छात्र छात्राओं संग स्कूल का फस्ट यूनिट टेस्ट परीक्षा कराया गया जो अंतिम परीक्षा फल में इनका अंक जोड़ा जाएगा, 2023 का पहला अभिभावक टीचर मीटिंग था,स्कूल प्रबंधतंत्र ने नोटिस व मोबाइल दूरभाष से अभिभावक को मीटिंग की सूचना दी थी, सूचना पर छात्राओं के उत्साहित अभिभावक नियत समय पर पहुंचकर अपने बच्चों का प्रोग्रेस कार्ड को देखा।

पहला यूनिट परीक्षा फल में प्रथम अंक पाने वाले छात्राओं का परीक्षाफल ब्लैक बोर्ड पर अंकित किया गया, जिसे छात्र छात्राओं संग अभिभावक परीक्षाफल को देखकर काफी उत्साहित हो रहे थे।

अभिभावक टीचर मीटिंग की निगरानी करते हुए सूर्या सेकेंडरी स्कूल के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी व‌ प्रबंधनिर्देशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए और भी बेहतर करने का सुझाव देते हुए छात्राओं को पुरस्कृत भी किया,सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल

रबिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि अभी नए सत्र के बच्चों व अभिभावक टीचर की पहली मीटिंग है जिसको लेकर काफी उत्साह रहा अभिभावक अपने बच्चों का परीक्षा फल देखा, इस मीटिंग का उद्देश्य था कि छात्र छात्राओं की कमियों को अभिभावक से साझा कर उन्हें दूर किया जा सके, व अभिभावक को किसी तरह का सुझाव स्कूल प्रबंधतंत्र को देना चाहे तो मौखिक या लिखित सुझाव दे सकते हैं जिसके लिए स्कूल कैंपस में जगह-जगह सुझाव पेटियां रखी गई है। जिनमे लिखित रूप से पत्र पेटियां में डालकर अपना सुझाव दे सकते हैं, जिन्हें हम पूर्ण करके छात्र छात्राओं के आगे की भविष्य उज्जवल बनाने में सहायक होगे स्कूल के प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी अभिभावको का अभिवादन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *