बस्ती23 अगस्त बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के घूरनपुर चौराहे पर स्थित घर के बरामदे में खड़ी बाइक चोरी हो गई। इस दौरान घर के अंदर बाइक स्वामी को चोरों के घर के बाहर से कुंडी लगा कर बंद कर दिया था। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है। क्षेत्र के घूरनपुर गांव निवासी आमीरजादे ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि घर के बरामदे में अपनी बाइक खड़ी करके अन्दर चले गए। थोड़ी देर बाद जब बाहर निकलने लगे तो बाहर से कुण्डी बन्द थी। और मोटरसाइकिल गायब थी।