महाराष्ट्र में प्याज को लेकर मचा हाहाकार, नीलामी पर लगी रोक

अनुराग लक्ष्य,23 अगस्त ।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी, मुंबई संवाददाता ।
यह बात कितनी अजीब लगती है कि रोज मर्रा की चीजें जब इंसान की पकड़ से बाहर हो जाती हैं, तब कितनी मुश्किलें आम आदमी झेलने पर मजबूर हो जाता है। इस देश में जहां अनाज से लेकर फल और सब्जियों का भंडार पटा पड़ा है ऐसे हालात में कहीं टमाटर पर जंग छिड़ी है तो कहीं प्याज पर।
महाराष्ट्र में खबरों की मानें तो ताजा समाचार यह है कि देश में प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए केन्द्र सरकार ने प्याज पर 40 प्रतिशत नियांत शुल्क लगा दिया है। सरकार ने इस आदेश को तत्काल लागू करने का फरमान जारी कर दिया है। इस फरमान के आते ही महाराष्ट्र के किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। रविवार को महाराष्ट्र के अहमद नगर जिले में किसानों ने केन्द्र सरकार के विरोध में प्याज की नीलामी पर रोक लगा दी। वहीं दूसरी तरफ नासिक जिले में सभी कृषि उपज बाजार समितियों में अनिश्चित काल के लिए प्याज की नीलामी बंद करने का फैसला लिया है।
सूत्रों की मानें तो कि इस फैसले के मद्देनजर सोमवार को जिले के अधिकांश ए पी एम सी में प्याज की नीलामी बंद रही। जिसमें भारत का सबसे बड़ा थोक बाजार लासलगांव भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *