बस्ती।23 अगस्त बस्ती जनपद केवाल्टरगंज थाना क्षेत्र के जमदाशाही निवासी मों कलीम के साथ बंडलपुरी तंबाकू के थोक कारोबार के नाम पर गुजरात के तीन व्यक्तियों की ओर से छल पूर्वक 14 लाख रूपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में कलीम ने तहरीर देकर स्थानीय थाने में गुजरात के सूरत जिले के अलपड़ थानांतर्गत पैडर मुहल्ला निवासी योगेश पटेल, ताजुद्दीन व गुजरात के भावनगर जिले के सोनगढ़ थानांतर्गत महुआ निवासी अरशद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी छानबीन पुलिस गंभीरता के साथ कर रही है।