डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी मलेशिया में “होम्योपैथ सेवा रत्न”सम्मान से किए गए सम्मानित

डाक्टर त्रिपाठी ने बढ़ाया लखनऊ का गौरव,लखनऊ के समाजसेवियों में खुशी की लहर

लोगो के इलाज के साथ ही बेसहारा बुजुर्गों के वृद्धाश्रम और यतीम बच्चों के लिए अनाथालय खोलना मेरा सपना है:डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी

लखनऊ।लखनऊ के सुप्रसिद्ध होम्योपैथ डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी को मलेशिया के साइबर जमा यूनिवर्सिटी में होम्योपैथ सेवा रत्न अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया।बिदुपुर प्रखंड के खिलवत में स्थित जिले के एकमात्र होम्योपैथिक लेबोरेटरी (कैंट होम्योपैथी लेबोरेटरी)के तत्वधान में कुआंलालपुर (मलेशिया) में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया था।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुए इस सेमिनार में विश्व में होम्योपैथ के बढ़ते कदम पर इस क्षेत्र में अपना बेहतरीन योगदान देने वाले डॉक्टरों को साइबर जमा यूनिवर्सिटी मलेशिया अंतर्राष्ट्रीय सम्मान” से सम्मानित किया गया।जिसमें मुख्य रूप से लखनऊ उत्तर प्रदेश के रहने वाले डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी को 1100 फ्री मेडिकल कैंप लगाने के उपलक्ष में सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन साइबर जमा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर जावेद हुसैन,इंडिया एंबेसी के सी.सुषमा के द्वारा किया गया।इस अवसर पर साइबर जया यूनिवर्सिटी के डीन इब्राहिम उस्मान,दंत होम्योपैथिक लेबोरेट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर उत्पल कुमार,निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ अरविंद वर्मा मौजूद थे।इस अवसर पर डा0 आदर्श त्रिपाठी के साथ डॉ मनमोहन गुप्ता,डॉक्टर निखिल चौहान,डॉ आशीष वर्मा,डॉ एस.बी तिवारी को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने अभिभाषण में डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी ने कहा आज मैं बहुत खुश हूं,लोगों की दुआओं और मेरे अपनो के सहयोग से मैं इन ऊंचाइयों तक पहुंच पाया हूं।मैं अब तक मरीजों की मदद के लिए 1100 फ्री मेडिकल कैंप लगवा चुका हूं,डॉक्टर त्रिपाठी ने कहा कि मैं यहीं तक सीमित नहीं रहना चाह रहा हूं,मेरा सपना है कि बेसहारा बुजुर्गों के लिए एक वृद्धाश्रम तथा यतीम बच्चों के लिए एक अनाथालय भी खोलूं।जहां मैं इन बेसहारों की खिदमत कर सकूं,और उनकी बीमारों का इलाज़ भी कर सकूं।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब तक अनगिनत मंचों से सम्मान मिल चुका है,अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलना मेरे व मेरे परिवार और मेरे दोस्त और मेरे शहर के लिए बड़े फख्र की बात है।इस तरह के सम्मान मिलने से तन और मन में एक अलग तरह की ऊर्जा का संचार होता हैं।

मैं आयोजकों का और अपने सभी चाहने वालों और दुआएं करने वालों का धन्यवाद अदा करता हूं और भगवान से दुआ करता हूं कि मैं फ्री कैंप की गिनती जल्द ही 11 हज़ार पार कर सकूं।इस मौके पर अपना सम्मान लेकर लखनऊ लौटे डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी को अब्दुल वहीद,अजीज सिद्दीकी,नजम अहसन और परवेज अख्तर ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *