छात्रों को निपुण लक्ष्य हासिल कराते हुए निपुण विद्यालय बनाए -खंड शिक्षा अधिकारी

संतकबीर नगर:/ पौली 22 अगस्त  संत कबीर नगर जनपद के विकास क्षेत्र उच्च प्राथमिक विद्यालय खेवसिया में रामपुर न्याय पंचायत के शिक्षक संकुल की बैठक मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। बैठक का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी जनार्दन यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक कक्षा 1 से 3 में पढ़ने वाले सभी छात्रों को निपुण लक्ष्य हासिल कराते हुए निपुण विद्यालय बनाएं। शिक्षकों को निपुण विद्यालय बनाने के सुलभ तरीके भी बताए। कक्षा कक्ष में बच्चों के बीच टूल किट का हर हाल में प्रयोग करते हुए बच्चों को सक्षम, मध्य एवं संघर्षशील श्रेणी में विभाजित करते हुए बच्चों की आवश्यकता अनुसार रिमिडियल कक्षाएं चलाएं। जिससे दक्षता प्राप्त करने में सुलभता होगी। संकुल की बैठक में रोटेशन के आधार पर प्रत्येक शिक्षक, शिक्षा मित्र व अनुदेशक प्रतिभाग करें। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों की प्रशंसा भी की।
      शिक्षण संकुल हरिओम त्रिपाठी, अमित सिंह,  आशीष तिवारी, शिवम सिंह व  आनंद कुमार ने भी निपुण बनाने के तरीके बताएं।
     बैठक में राम मोहन शुक्ला, बद्री विशाल गौतम, मनीराम, रोहित कुमार, राजकुमार यादव,  अजय कुमार, शेषमौली यादव, महेंद्र कुमार अमरोही, अंकित कुमार, इफ्फत जबी, विजयलक्ष्मी सिंह सहित तमाम शिक्षक गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *