स्नेह काव्य निर्झर परिवार द्वारा आज़ादी का जश्न दिनाँक- 10 से 15 अगस्त तक उल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया जिसमें देश-विदेश के साहित्य मनीषियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ 10 जुलाई को को सुबह 11 बजे मध्य प्रदेश विशेष कार्यक्रम के साथ हुआ। स्नेहलता पाण्डेय ‘स्नेह’ के कुशल संयोजन जिसमें श्री गणेश जी के आह्वान के पश्चात् माँ सरस्वती की वंदना करते हुये माँ मध्य प्रदेश के कवि कवित्रियों आ. पूनम शर्मा स्नेहिल गोरखपुर के कुशल संचालन में ओज़ पूर्ण स्वर के साथ वीरों की गौरव गाथा का गुणगान करते हुए माँ भारती की आरती की।
वरिष्ठ कवियत्री आशा जाकड़, इंदौर मध्यप्रदेश से, रश्मि मोयदे- उज्जैन, पुष्पा मिश्रा ग्वालियर, पूर्णिमा मलतारे धार, हिमांशु जैन उज्जैन, के मुखारविन्द से छंदों से सजे देशभक्ति को ओजपूर्ण काव्य की वर्षा हुई। पूनम शर्मा स्नेहिल जी का मंच संचालन काबिले तारीफ़ रहा। इस प्रकार बहुत ही उल्लासपूर्ण वातावरण में ज़श्न ए आज़ादी का उल्लास माँ भारती की आरती सम्पन्न हुआ।