अयोध्या l देश को आजादी दिलाने में बहुत से देश भक्तों ने अपने प्राणों को बलिदान कर दिया l उक्त बातें गो ग्रीन फाउंडेशन की अध्यक्षा सुषमा वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पहाड़गंज घोसियाना तहसील सदर अयोध्या में झण्डा रोहण के उपरांत कही l श्रीमती वर्मा ने कहा कि हमको आजादी दिलाने वाले महान क्रांतिकारियों ने पता नही कितने जुल्म सहे l आज की पीढी इन महा पुरुषों के बलिदान और विचारों को भूलती जा रही हैं l जबकि उनके द्वारा किये गए कार्यो से ही आज हम स्वतंत्रता पूर्वक जी रहे हैं l अंतर्गत गो ग्रीन फाउंडेशन के सौजन्य से पहाड़गंज घोसियाना में छोटे छोटे बच्चों के साथ झण्डा रोहण के बाद राष्ट्रगान किया गया l और मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम किया गया l तत्पश्चात् श्रीमती वर्मा द्वारा बच्चों को अपने महापुरुषों के द्वारा किये गये कार्यों के बारे में विस्तार से बताया l इस अवसर पर सुषमा वर्मा , ऋषभ मिश्रा , विश्वनाथ प्रसाद आशीष कुमार ,सरिता ,सुषमा रंजन , केशर बानो , महजबीन मौके पर उपस्थित रहे l बच्चो में तनन्या वर्मा , अविक वर्मा , तन्मय रंजन ,गुनगुन , खुशी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे l