बस्ती/17 अगस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में पंच प्रण अमृत काल के युग में भारत 2047 की दृष्टि के मंत्र की घोषणा की थी। जिसके तहत पीएम मोदी ने ‘अमृत काल’ के लिए पांच संकल्प, या “पंच प्राण” रखे है। इसी संदर्भ में नेहरू युवा केंद्र जनपद-बस्ती, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से युवा विकास समिति बस्ती द्वारा 18 अगस्त को रुधौली के दिलेश्वरी इन्टर कालेज में युवा संवाद भारत 2047 कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें प्रधानमंत्री के द्वारा दर्शाए गए पंच प्रण पर चर्चा और सकारात्मक संवाद होंगे। जहां विशेषज्ञों द्वारा पंच प्रण पर चर्चा और प्रश्न उत्तर सत्रों का नेतृत्व किया जाएगा। इसकी जानकारी आयोजन से जुड़े बृहस्पति कुमार पाण्डेय नें दी है।