अनुराग लक्ष्य, 16अगस्त ।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी, मुंबई संवाददाता ।
जी हां, हम बात कर रहे हैं एक ऐसे इंसान की, जो पेशे से टैक्सी ड्राइवर होते हुए जिसके सीने में देश सेवा के साथ समाज सेवा कूट कूट कर भरा हुआ है। पचपन वर्षीय शारदा प्रसाद जैसवार जो पिछले 25 वर्षों से टैक्सी चलाते हुए मानव कल्लायड संघर्ष मंच जैसी सामाजिक संस्था से जुड़कर समाज सेवा में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान देते आ रहे हैं। आज सोवंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर उनकी उपलब्धियों लिए सम्मानित किया गया। और साथ ही उनके भविष्य की कामना की गई। इसी के साथ राजन जैसवार और सुनील जैसवार के भी उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। संस्था के संस्थापक नईम खान, रडविजय पांडे समेत दया शंकर जैसवार, अंसारुल हक और राजेश तिवारी सहित तमाम पदाधिकारियों ने अपनी अपनी शुभकामनाए दीं।