संत कबीर नगर 16 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर संतकबीरनगर जनपद के मूल निवासी उत्तर प्रदेश पुलिस(STF) के जाँबाज हेड कांटेबल मोहम्मद इमरान खां पुत्र श्री हबीबुल्लाह खान (विधियानी) को *पुलिस मेडल आफ गेलेंट्री एवार्ड -2023* से सम्मानित किया जायेगा। पुलिस सेवा के क्षेत्र में मिलने वाला यह सम्मान *महामहिम राष्ट्रपति के* के द्वारा प्रदान किया जायेगा। प्रिय इमरान उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहिबुल्लाह खान के* के छोटे भाई हैँ। यह जानकारी संजय द्विवेदी ने बधाई देते हुए अनुराग लक्ष्य को दी हैं।