संवाददाता अनुराग उपाध्याय।
70 रुपए प्रति किग्रा टमाटर खरीदने के लिए उमड़ी भीड़।
कुंडा प्रतापगढ़। इन दिनों टमाटर बाजार में महंगे दामों में बिक रहा है। आम जनमानस के लिए कौशाम्बी सांसद, संसदीय आचार समिति लोकसभा के चेयरमैन, दादरा नगर हवेली एवं दमन दीव के प्रभारी विनोद सोनकर के प्रयास से भारत सरकार की उपभोक्ता मामले विभाग (नेफेड) द्वारा आम जनमानस को सस्ते दामों में टमाटर उपलब्ध कराया जा रहा है। शनिवार को नगर पंचायत हीरागंज बाजार में अपरान्ह 11 बजे से टमाटर खरीदने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। भाजपा नेता संजय सोनकर ने बताया कि 3000 किग्रा टमाटर आम जनमानस को सस्ते दामों पर दिया गया। प्रति व्यक्ति को एक किलो टमाटर दिया गया। इस दौरान भाजपा नेता उदय शंकर पाण्डेय,मंडल अध्यक्ष आशुतोष मणि द्विवेदी,समीर पाण्डेय, जितेन्द्र तिवारी, मयंक तिवारी,कल्लू सरोज , अजय कुमार, राम नाथ, अरविंद कुमार सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे । इस दौरान बड़ी संख्या में लोग खरीददारी किए।