बस्ती। 12 अगस्त बस्ती जनपद के कोतवाली, हर्रैया व नगर थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश को लेकर हुई मारपीट की वारदात में पुलिस ने अलग-अलग थानों में 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसारकोतवाली क्षेत्र के विशुनपुरवा निवासी संपत सोनकर ने पुरानी रंजिश को लेकर मारने-पीटने का आरोप लगाते हुए मोहल्ले के ही जितेन्द्र, सुरेश, मनीशा व दीपक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। हर्रैया थाना क्षेत्र के बसेवाराय गांव में चल मुकदमें में जमानत लेने की बात को लेकर मारपीट व बाइक तोड़ने का मामला सामने आया है। स्थानीय पुलिस ने बसेवाराय, हर्रैया निवासी गुलाब चंद्र व रामसागर के खिलाफ मुकदमा लिखाया है। नगर थानांतर्गत बसुआपार में भूमि विवाद के मामले में पुलिस ने भगवानदीन की तहरीर पर सचिन, सौरभ, किशन व शकुन्तला के विरूद्ध केस दर्ज कराया है। नगर थाने के कोठवाभरतपुर में मारपीट की दूसरी घटना सामने आई है। पुलिस ने रंजना की तहरीर पर शिवसहाय,गणेशु, दयाशंकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है