बस्ती 12 अगस्त मूर्धन्य शिक्षाविद भूतपूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष एपीएन पीजी कालेज बस्ती के डॉ जेपीएन त्रिपाठी आज प्रातः नोएडा में निधन हो गया प्रगतिशील लेखक संघ बस्ती इकाई ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इनकी मृत्यु से हिंदी जगत को गहरी छती पहुंची है।