सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण डॉक्टर मिले अनुपस्थित

बस्ती 12 अगस्त मुंडेरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के औचक निरीक्षण में एक भी डाक्टीर मौजूद नहीं मिले। इसे गंभीरता से लेते हुए एसीएमओ (डीआइओ) डा.विनोद कुमार ने सभी डाक्टरों अैर मौके से गायब कर्मचारियों को अनुपस्थित करने की कार्रवाई की।
एसीएमओ सुबह लगभग 10.30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडेरवा के निरीक्षण के लिए पहुंचे तो मौके पर फार्मासिस्ट अखिलेश श्रीवास्तव, गुलाब चन्द्र, नेत्र परीक्षण अधिकारी देवेंद्र गौतम, डेंटल हाइजनिस्ट समीम अख्तर, लैब टेक्नीशियन अरविंद भास्कर, लैब असिस्टेंट ओमप्रकाश यादव, संदीप यादव मौजूद मिले, जबकि संविदा पर तैनात एलए अनरजीत यादव अनुपस्थित रहे। एसीएमओ के निरीक्षण में यहां तैनात सर्जन डा. विजय शंकर सिंह, डा.मुहम्मद फारूख, डा. शिप्रा शर्मा, डा. मेहनात, संविदा नर्स रीना चौधरी मौजूद नहीं मिले। निरीक्षण बाद बाहर निकलते समय डा. मेहनाज, संविदा नर्स रीना चौधरी पहुंची। सभी को एसीएमओ ने अनुपस्थित कर दिया। इस कार्यवाही से सीएचसी पर हडकंप की स्थिति रही। बताया जाता है कि यहां डाक्टरों के नियमित मौजूद न रहने के कारण ओपीडी में मरीजों की संख्या भी दिन प्रतिदिन घटती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *