देवमी विद्यालय में राजू मीना मंच व बाल सांसद का हुआ चुनाव

बनकटी। संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में राजू मीना मंच एवं बाल संसद का चुनाव कराया गया, जिसमें राजू मीना मंच की रिया अध्यक्ष, अभिषेक सचिव, स्नेहा कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष प्रतिभा के अलावा तीन सदस्यों का भी चुनाव हुआ, जिसमें अर्पिता व किशन शामिल रहे।
बाल संसद चुनाव में अभिषेक गुप्ता प्रधानमंत्री, अर्पण शिक्षा मंत्री, उमेश उप शिक्षा मंत्री, स्नेहा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री, विवेक उप स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री, सर्वेश जल एवं कृषि मंत्री, प्रिया उप जल एवं कृषि मंत्री, श्रेया विश्वकर्मा पुस्तकालय व विज्ञान मंत्री निर्वाचित हुई। बाल संसद चुनाव में अतिका पीठासीन अधिकारी, सानिया मतदान अधिकारी प्रथम, गायत्री मतदान अधिकारी तृतीय, ममता मतदान अधिकारी चतुर्थ रही। प्रधानाध्यापक राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल ने बताया कि पहले मीना मंच में केवल बालिकाएं होती थी अब इसमें बालकों को भी शामिल किया गया है।
 निर्वाचित लोगों को पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद चौधरी, चंद्रगुप्त प्रभा वंश महिला पीजी कॉलेज व सम्राट अशोक बालिका इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर अनिल कुमार मौर्य, प्राथमिक स्वास्थ्य बनकटी के प्रभारी डॉक्टर राजेश कुमार, हिमांशी,सत्येंद्र धर्मपाल की उपस्थिति में पर्यवेक्षक अनुपम मिश्र तथा बालेंद्र पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद चौधरी,डॉक्टर राजेश कुमार,  हिमांशी,सत्येंद्र,धर्मपाल, प्रबंध समिति अध्यक्ष रंजना देवी, राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल,अनुपम तथा समस्त स्टाफ आदि उपस्थित रहे। इस दौरान फाइलेरिया अभियान के अंतर्गत डी ई सी की गोली और एल्बेंडाजोल की गोलियां बच्चों को खिलाई गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *