बस्ती 11 अगस्त जनपद के वॉलटरगंज थाना अंतर्गत आज डीजल से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई उसके पलटने से राह चलते हुए चार लोग चपेट में आ गए जो बुरी तरह से घायल हो गए इन घायलों को चिकित्सा हेतु निजी अस्पताल में में भरती कराया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल महुआरी गांव की उर्मिला पत्नी संजय अपने दो बेटे सूरज 10 वर्ष नीरज पांच साल तथा गांव की 70 वर्षीय प्रभावती पत्नी भगवान इस पलटी हुई पिकअप चपेट में आ गए।