महेन्द्र कुमार उपाध्याय
नई दिल्ली/अयोध्या। अयोध्या की प्रतिष्ठित संस्था जवाहिर चंद्रावती सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में दिल्ली में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और गरिमामय वातावरण के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस आयोजन ने न केवल श्रद्धालुओं को भक्ति रस से सराबोर किया, बल्कि सनातन संस्कृति और संस्कारों के संदेश को भी जन-जन तक पहुँचाया। मुख्य आयोजकों का समर्पण कथा के मुख्य आयोजक ट्रस्ट की सदस्य श्रीमती गुड़िया शर्मा एवं उनके पति श्री अमित शर्मा रहे। उनके अटूट समर्पण और अथक प्रयासों के कारण ही इस दिव्य आयोजन ने भव्य रूप लिया। पूरे आयोजन के दौरान व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहीं और भक्ति का प्रवाह अविरल बना रहा।
गणमान्य जनों की गरिमामयी उपस्थिति इस धार्मिक अनुष्ठान में ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ. अनुराधा मौर्य (उर्फ शालिनी मौर्य) की विशेष उपस्थिति रही, जिनके मार्गदर्शन में कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्राप्त हुई। इस अवसर पर ट्रस्ट से जुड़े देवेश तिवारी, अभिषेक शर्मा (उर्फ रौनक शर्मा) एवं अभिनव शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
भक्तिमय रहा वातावरण
कथा के दौरान पूरा वातावरण ‘राधे-राधे’ के जयघोष और भक्ति-भाव से ओतप्रोत रहा। प्रवचनों के माध्यम से भक्तों ने आध्यात्मिक शांति और आत्मिक आनंद की अनुभूति की। उपस्थित जनसमूह ने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे इस प्रकार के सामाजिक और धार्मिक कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की। जवाहिर चंद्रावती सेवा ट्रस्ट द्वारा किया गया यह आयोजन सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार और नई पीढ़ी को धर्म से जोड़ने की दिशा में एक अत्यंत सराहनीय और अनुकरणीय पहल है।