विकास खण्ड रामनगर क्षेत्र के कुल 16,700 पशुओं में खुरपका मुहपका रोग से बचाव के लिए किया टीकाकरण 

विकास खण्ड रामनगर क्षेत्र के कुल 16,700 पशुओं में खुरपका मुहपका रोग से बचाव के लिए किया टीकाकरण

बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) विकास खण्ड रामनगर क्षेत्र के कुल 16700 पशुओं में खुरपका मुहपका रोग से बचाव के लिए टीकाकरण किया जाएगा। इस बात की जानकारी डिप्टी सीवीओ भानपुर डॉ बलराम चौरसिया ने खुरपका मुहपका रोग नियंत्रण अभियान अंतर्गत खाजेपुर में टीकाकरण शिविर में दी। कहा कि पैंतालिस दिन चलने वाले निःशुल्क पशु टीकाकरण अभियान पशुधन प्रसार अधिकारी एवं पैरावेट के सहयोग से किया जा रहा है। पशु पालक भाई पशु टीकाकरण कमीॅ को सहयोग प्रदान कर अपने पशुओं को टीकाकरण हर हाल में करा लें। क्यों कि बीमारी से बचाव करना इलाज कराने से बेहतर होता है। अभियान के तहत अब तक कुल 1750 पशुओं में टीकाकरण किया जा चुका है। इस अवसर पर पशुचिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, पशुधन प्रसार अधिकारी दिनेश, राम सुभाष,पैरावेट विशाल, प्रधान रामसजीवन सहित तमाम पशु पालक मौजूद रहे।