बिना हेलमेट, सीट बेल्ट वालों को भेंट किया गुलाबः दिये सुझाव

बिना हेलमेट, सीट बेल्ट वालों को भेंट किया गुलाबः दिये सुझाव
बस्ती। शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर एचबीएल एसोशिएसन् एवं परिवहन विभाग द्वारा गुरूवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए वाहन चला रहे लोगों को रोककर उन्हें गुलाब का फूल भेंट किया गया और प्रेमपूर्वक समझाया गया कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें।
इस अवसर पर आरटीओ प्रशासन बस्ती मंडल फरीदुद्दीन एवं आरआई सीमा गौतम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों और गंभीर चोटों का सबसे बड़ा कारण सुरक्षा नियमों की अनदेखी करना है। यदि वाहन चालक हेलमेट और सीट बेल्ट का नियमित रूप से उपयोग करें तो दुर्घटनाओं में होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
अधिकारियों ने बताया कि दंडात्मक कार्रवाई के साथ-साथ जागरूकता भी बेहद जरूरी है, इसी सोच के तहत यह अनोखा अभियान चलाया गया। गुलाब देकर लोगों को नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया, जिसे नागरिकों ने भी सकारात्मक रूप से स्वीकार किया।अभियान के दौरान लोगों ने यह संकल्प लिया कि वे आगे से हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करेंगे।
अभियान में मुख्य रूप से संरक्षक देवेेन्द्र सिंह , अध्यक्ष नितेश श्रीवास्तव , अजय कुमार श्रीवास्तव , विनय दुबे , कायस्थ सेवा ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव , आलोक श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव , दीपक , अभिमन्यु सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।