नया घाट पर सीढ़ी से फिसलकर गिरा 11 वर्षीय आलोक, जल पुलिस की तत्परता से समय पर मिला उपचार
महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। धर्मनगरी अयोध्या के नया घाट (कच्चा घाट) पर सरयू नदी में स्नान के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। स्नान कर बाहर निकलते समय सीढ़ियों पर पैर फिसलने से सीतापुर के एक 11 वर्षीय बालक के सिर में गंभीर चोट आ गई। मौके पर मौजूद जल पुलिस के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए घायल बालक को तत्काल अस्पताल पहुँचाया, जहाँ समय पर उपचार मिलने से उसकी स्थिति अब सामान्य है।
अचानक हुआ हादसा प्राप्त विवरण के अनुसार, जनपद सीतापुर के थाना थानगांव अंतर्गत कोदौरा निवासी पंकज चौबे का 11 वर्षीय पुत्र आलोक चौबे उर्फ सौरव अपने परिजनों के साथ सरयू स्नान के लिए आया था। नया घाट पर स्नान के पश्चात जब वह बाहर निकल रहा था, तभी काई या फिसलन के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सिर के बल सीढ़ियों पर जा गिरा। हादसे में बालक के सिर पर गहरी चोट आई और वह अचेत हो गया।
नित्यानंद और जल पुलिस की त्वरित कार्रवाई घटना की सूचना मिलते ही जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य एवं कांस्टेबल नित्यानंद यादव बिना समय गंवाए तत्काल मौके पर पहुंचे। मानवीय दृष्टिकोण और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए कांस्टेबल नित्यानंद और सहयोगियों ने घायल बालक को तुरंत अपने संरक्षण में लिया और उसे केंद्रीय जल आयोग के निकट स्थित अस्थायी चिकित्सालय पहुंचाया।
हालत खतरे से बाहर चिकित्सकों द्वारा बालक का प्राथमिक उपचार शुरू किया गया। उपचार के दौरान बालक के परिजन भी साथ रहे। चिकित्सकों के अनुसार, समय पर अस्पताल पहुँचने के कारण बालक की स्थिति अब पूरी तरह सामान्य और कुशल है।स्थानीय लोगों ने की सराहना जल पुलिस की इस संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई की वहां उपस्थित श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की है। लोगों का कहना है कि यदि कांस्टेबल नित्यानंद यादव और टीम ने फुर्ती न दिखाई होती, तो अनहोनी हो सकती थी।