बोला- आप सिस्टम नहीं समझ रहे, 10 मिनट बाद बैरिकेटिंग खोली
प्रयागराज। माघ मेले में पुलिस की सख्त तैनाती के चलते दिनभर पुलिस और आम लोगों के बीच नोकझोंक की स्थिति बनी रही। इसी दौरान प्रयागराज जोन के पूर्व आईजी कवींद्र प्रताप सिंह भी लपेटे में आ गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में विश्व हिंदू परिषद (काशी प्रांत) के अध्यक्ष कवींद्र प्रताप सिंह अपनी इनोवा कार से अलोप शंकरी मंदिर के सामने से मेला क्षेत्र में प्रवेश करना चाह रहे थे। लेकिन मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बैरिकेडिंग लगाकर उनकी गाड़ी रोक दी। चालक ने सिपाही को पूर्व आईजी केपी सिंह का परिचय भी दिया, इसके बावजूद पुलिसकर्मी ने नियमों का हवाला देते हुए गाड़ी को आगे नहीं बढ़ने दिया। माघ मेले में बढ़ी सुरक्षा और सख्त व्यवस्थाओं के चलते यह स्थिति बनी रही।
एक बैरिकेडिंग पार कर किसी तरह आगे बढ़े तो पुल के नीचे तैनात सिपाही ने फिर उनकी गाड़ी रोक दी। इसके बाद केपी सिंह स्वयं वाहन से उतर गए। उन्होंने अपना परिचय देते हुए कहा कि मैं भी मेला व्यवस्था संभाल चुका हूं, आईजी रहा हूं और विहिप के शिविर में जाना है। इस पर सिपाही ने स्पष्ट रूप से मना करते हुए कहा- आप मेरी बात नहीं समझ रहे हैं। जो सिस्टम बनाया गया है, उसे आपको समझना होगा। इतने में पूर्व आईजी मुस्कुराने लगे। तभी वहां मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों ने उन्हें पहचान लिया, जिसके बाद बैरिकेडिंग हटाई गई। बाद में संबंधित सिपाही ने उन्हें सैल्यूट भी किया।
इस पूरे घटनाक्रम पर केपी सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मी अपना काम कर रहे हैं। भीड़ अधिक होने की वजह से इस तरह की स्थितियां बन रही हैं।