पचपेड़िया में शारदा हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन, एक छत के नीचे मिलेंगी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं

पचपेड़िया में शारदा हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन, एक छत के नीचे मिलेंगी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं

 

डॉ विवेक सचान बोले– आयुष्मान भारत से जुड़कर गरीबों को मिलेगा बेहतर इलाज, जल्द शुरू होगा कंप्लीट सिस्टम

 

बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) पचपेड़िया स्थित शारदा हॉस्पिटल का शुभारंभ रविवार को विधि-विधान से पूजन-अर्चन के साथ भव्य रूप से संपन्न हुआ। उद्घाटन अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों एवं स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान धार्मिक अनुष्ठान कर जनपदवासियों के उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की गई।

शारदा हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ विवेक सचान (एमबीबीएस, एमडी मेडिसिन) ने बताया कि इस अस्पताल का मुख्य उद्देश्य जनपद एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि अगले एक सप्ताह के भीतर अस्पताल का संपूर्ण सिस्टम पूरी तरह से संचालित हो जाएगा, जिससे मरीजों को सभी आवश्यक सेवाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

डॉ सचान ने जानकारी दी कि अस्पताल को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने के लिए आवेदन किया जा चुका है, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों को निःशुल्क और सुलभ उपचार उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने बताया कि शारदा हॉस्पिटल में सभी प्रकार की सामान्य एवं जटिल सर्जरी की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

इसके साथ ही नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी और न्यूरोलॉजी जैसी प्रमुख विशेषज्ञ सेवाओं की ओपीडी नियमित रूप से संचालित की जाएगी। गंभीर मरीजों के बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित एक विशेष आईसीयू यूनिट तैयार की गई है, जो मरीजों की सुरक्षा और देखभाल को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में विभिन्न रोगों के अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे, जिससे मरीजों को बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आधुनिक मशीनों, जांच सुविधाओं और प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ के माध्यम से मरीजों को त्वरित, सटीख और प्रभावी उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।

उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों ने शारदा हॉस्पिटल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे बस्ती जनपद को एक आधुनिक चिकित्सा केंद्र की सौगात मिली है। स्थानीय नागरिकों को उम्मीद है कि यह अस्पताल क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को नई दिशा देगा और जरूरतमंद मरीजों के लिए वरदान साबित होगा।