श्रवण धाम महोत्सव के सकुशल, सुरक्षित एवं व्यवस्थित आयोजन के दृष्टिगत एडीएम व सीडीओ एवं एएसपी (पश्चिम) द्वारा महोत्सव ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ब्रीफिंग की गई

श्रवण धाम महोत्सव के सकुशल, सुरक्षित एवं व्यवस्थित आयोजन के दृष्टिगत एडीएम व सीडीओ एवं एएसपी (पश्चिम) द्वारा महोत्सव ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ब्रीफिंग की गई

अम्बेडकरनगर।श्रवण धाम महोत्सव के सकुशल, सुरक्षित एवं व्यवस्थित आयोजन के दृष्टिगत एडीएम व सीडीओ अम्बेडकरनगर एवं अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) हरेंद्र कुमार द्वारा महोत्सव ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ब्रीफिंग की गई।

ब्रीफिंग के दौरान उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जनता की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। संवेदनशील स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतने, संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने तथा किसी भी आपात स्थिति में त्वरित एवं समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) हरेंद्र कुमार द्वारा ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अनुशासन, शालीन व्यवहार एवं जनसहयोग के साथ ड्यूटी करने हेतु प्रेरित किया गया।

ब्रीफिंग के दौरान विभागों के बीच आपसी समन्वय, कंट्रोल रूम से सतत संपर्क बनाए रखने तथा उच्चाधिकारियों को समय-समय पर स्थिति से अवगत कराने पर भी जोर दिया गया।

जनपद पुलिस द्वारा श्रवण धाम महोत्सव को शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक सुरक्षा एवं व्यवस्थागत तैयारियाँ सुनिश्चित की जा रही हैं।