बस्ती। शिक्षाविद् राम दुलारे पाठक का 90 वर्ष की अवस्था में उनके पिकौरा बख्स स्थित आवास पर गुरूवार को दिन में निधन हो गया। उन्होने अनेक शैक्षणिक संस्थाओं की स्थापना किया, उनके निधन से शोक की लहर है। वे अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्र, तीन पुत्रियां और भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं।
गुरूवार को वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति द्वारा कलेक्टेªट सभागार में राम दुलारे पाठक के आकस्मिक निधन पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। एडवोकेट श्याम प्रकाश शर्मा, साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ ‘मतवाला’, डा. रामकृषण लाल ‘जगमग’ पं. चन्द्रबली मिश्र, पेशकार मिश्र, ओम प्रकाश धर द्विवेदी आदि ने कहा कि राम दुलारे पाठक का निधन समाज की बड़ी क्षति है। दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में विनय कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, छोटेलाल वर्मा, कृष्णचन्द्र पाण्डेय, गणेश प्रसाद, अजमत अली सिद्दीकी, सामईन फारूकी, ओम प्रकाशनाथ मिश्र, भद्रसेन सिंह ‘बंध’ु, ओम प्रकाश पाण्डेय, बी.के. मिश्र, साधूशरन शुक्ल आदि शामिल रहे।