डीएम की अध्यक्षता में ‘‘हर घर तिरंगा’’ (13 से 15 अगस्त 2023) कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में बैठक हुई आयोजित

रिपोर्ट कालिंदी तिवारी संतकबीरनगर

– अधिकारीगण नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के प्रति लोगो को जागरूक करते हुए झण्डों के वितरण/विक्री व्यवस्था करें सुनिश्चित-डीएम।

– प्रत्येक ग्राम पंचायतों से अभियान चलाकर जनसहभागिता के साथ मनाया जायेगा ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’कार्यक्रम-डीएम

– केसरिया ऊपर बीच में सफेद और सबसे नीचे हो हरा रंग, सही क्रम में फहराये तिरंगा झण्डा-डीएम

संत कबीर नगर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के समापन समारोह के अन्तर्गत ‘‘मेरी माटी, मेरा देश, एवं ‘‘हर घर तिरंगा-2023 अभियान को भव्य एवं सफल बनाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुईं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने बताया है कि शासन की मंशा के अनुरूप ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के समापन अवसर पर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत’’ जनपद में ‘‘हर घर तिरंगा’’ (13 से 15 अगस्त 2023) अभियान ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जन सहभागिता के साथ मनाया जाना है। उक्त के संदर्भ में जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी प्रमोद कुमार यादव, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी, शिक्षकगण स्वंयसहायता समूहों एवं विभिन्न संगठनों आदि के सहयोग से क्रियान्वयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर सम्बंधित विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाते हुए ग्राम प्रधानों को शत प्रतिशत घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, आगनवाड़ी केन्द्रों, राशन की दुकानों, अमृत सरोवरों, नलकूपों इत्यादि पर तिरंगा झण्डा फहराने हेतु प्रेरित किया जाए तथा नगरीय एवं पंचायत स्तर पर लोगो को झण्डा क्रय करने एवं कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु प्रेरित किया जाए।

जिलाधिकारी ने बताया कि गत वर्ष भॉति इस वर्ष भी 13 से 15 अगस्त 2023 तक उत्साह एवं राष्ट्रीयता की भावना के साथ ‘‘हर घर तिंरगा’’ अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय तिंरगा झण्डा के वितरण/विक्री हेतु केन्द्रों को चिन्हित कर समस्त सरकारी राशन की दुकानों को झण्डा वितरण/विक्री के रूप प्रयोग में किया जाए। इसमें आवश्यकतानुसार स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्राम प्रधानों का भी सहयोग लिया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि 12 अगस्त 2023 तक प्रत्येक दशा में समस्त स्थलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में तिंरगा झण्डा की उपलब्धत अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कर ली जाए तथा झण्डा फहराने हेतु नागरिकों को झण्डा फहराने की विधि व अन्य जानकारियों से जागरूक कर दिया जाए।

जिलाधिकारी ने बताया कि शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में चलने वाले इस गरिमामयी कार्यक्रम के तहत प्रदेश में गांव से लेकर शहरों तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और नायकों के नाम की पट्टिकाएं लगाई जाएंगी और उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिये जिन विभागो को जो जिम्मेदारी दी गयी हैं वे उसका पूरी पारदर्शिता, तन्मयता एवं संवेदनशीलता के साथ क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगें।

बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त सम्बंधित अधिकारियों को ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ कार्यक्रम में शासन स्तर से किये गये आंशिक संशोधन के संबंध में बताया कि अब वीर शहीदों के सम्मान में स्थापित किये जाने वाले शिलाफलकम् अमृत सरोवरो पर न करके विद्यालयों पर स्थापित किये जायेगें। इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक स्थान चिन्हित कर 75 पौधों का रोपण करते हुये अमृत वाटिका का रूप दिया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 को पुनः स्मारक स्थल पर एकत्रित होकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा व राष्ट्रीय गान किया जायेगा।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, उप कृषि निदेशक डा0 राकेश कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप कृषि प्रसार सम्भागीय अधिकारी शंशाक चौधरी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका डिग्री कॉलेज डी0पी0 शाही, जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी, जिला होमगार्ड कॉमाडेण्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्वेता त्रिपाठी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप लालचन्द्र, जिला युवा कल्याण अधिकारी अरूण कुमार पाण्डेय, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका विनय मिश्र, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत बखिरा संदीप कुमार सरोज, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत बेलहर कला अमित सिंह, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *