नगर पंचायत इल्तिफ़ातगंज अधिशासी अधिकारी सना सगीर ने प्राथमिक विद्यालय एनटीपीसी मे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम का किया शुभारंभ

अम्बेडकर नगर।नगर पंचायत इल्तिफ़ात गंज में मेरी माटी मेरा अभियान के तहत पंच प्रण की शपथ दिलाई गई तथा विभिन्न वार्डों से ले आई गई मिट्टी को कलश में रखा गया।9 अगस्त को शुरू हुए इस विशेष अभियान में नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन ,अधिशासी अधिकारी सना सगीर ने संयुक्त रूप से शहीदों की याद में बने स्मारक पत्रिका का अनावरण किया गया जिसके उपरांत अधिशासी अधिकारी सना सगीर ने पंच प्रण की शपथ दिलाई इसके उपरांत नगर पंचायत अध्यक्ष समा परवीन व अधिशासी अधिकारी सना सगीर एनटीपीसी प्राथमिक विद्यालय में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम का शिलान्यास किया एवं प्राथमिक विद्यालय परिसर पर बैठक किया बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 30 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें गांव-गांव की मिट्टी एवं वीर शहीदों को नमन किया जाएगा। आगामी 13 से 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित प्राथमिक विद्यालय थर्मल पावर एनटीपीसी के प्रधानाचार्य नीरा तिवारी व सहायक अध्यापकों एवं सभासदों से इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील किया।उन्होंने सभी कर्मचारियों और सभासदों को विकसित भारत के निर्माण में भागीदारी निभाने तथा गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए प्रयास करने का शपथ दिलाया। उन्होंने कहा कि सभी समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे तथा इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करते रहेंगे। साथ ही देश की एकता और एकजुटता के लिए प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने आगे शपथ दिलाया कि सभी कर्मचारी, सभासद एवं नागरिक देश के प्रति अपने कर्तव्य और दायित्व का पालन करेंगे तथा देश के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहेंगे।विद्युत नगर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने उद्घाटन के दौरान कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम किया।प्राथमिक विद्यालय थर्मल प्रोजेक्ट एनटीपीसी मीरा तिवारी प्रधानाध्यापक, शालिनी त्रिपाठी सहायक अध्यापक, प्रमिला यादव सहायक अध्यापक ,मंसाराम वर्मा शिक्षामित्र,नगर पंचायत इल्तिफ़ातगंज अध्यक्ष प्रतिनिधि इरफान अहमद, सभासद शहजौरा, सभासद अंबेडकर नगर, सभासद कटरिया इंद्रदेव वर्मा, रीमा देवी, संगीता देवी, आरती सिंह, रेखा, सहीर अहमद  लवकुश पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *