मेरी माटी, मेरा देश’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद मुख्यालय सहित सभी तहसीलों/विकास खण्डों, ग्राम पंचायतों एवं कार्यालयों में पंच-प्रण की दिलाई गयी शपथ

‘रिपोर्ट कालिंदी तिवारी संतकबीरनगर

– एडीएम ने जूनियर हाई स्कूल खलीलाबाद में वीरों शहीदों के सम्मान को समर्पित ‘‘शिलाफलकम्’’ का लोकार्पण करते हुए दिलाई पंच प्रण की शपथ

–  सीडीओ द्वारा विकास भवन में दिलाई गयी पंच प्रण की शपथ

संत कबीर नगर –  जिलाधिकारी संदीप कुमार के दिशा-निर्देश व मार्ग दर्शन में जनपद में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के समापन समारोह के क्रम में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम की श्रृंखला में आज जनपद के विकास भवन, तहसीलों, विकास खण्डों एवं ग्राम पंचायतों सहित सरकारी कार्यालयों, नगर पालिका/नगर निकाय में अधिकारियों/कर्मचारियों सहित उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अमृत काल के पंच प्रण की शपथ लिया।

इस अवसर पर विकास भवन सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों सहित उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को पंच-प्रण की शपथ दिलाई।

‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत जूनियर हाई स्कूल खलीलाबाद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश ने विद्यालय प्रांगण में स्थापित शिलाफलकम का अवलोकन करते हुए लोकार्पण किया। अपर जिलाधिकारी ने समारोह में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों, विद्यालय की बालक-बालिकाओं, स्काउट गाईड, अभिभावकों, पुलिस के जवानों, महिलाओं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों/सभासदों को हाथ में मिट्टी का दीया लिये हुए पंच-प्रण की शपथ दिलाई।

अपर जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रांगण में आयोजित समारोह में उपस्थित सभी को शुभकामनाएं एवं धन्यवाद देते हुए कहा कि आज पूरे देश में मा0 प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा और मार्ग दर्शन में हम सब अपनी वीर शहीदों के प्रति हार्दिक श्रंद्धाजलि और देश के प्रति उनके त्याग और बलिदान को याद करते है। उन्होंने कहा कि देश की माटी एवं वीर शहीदों के सम्मान के लिए सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किये जा रहे इस तरह के गरीमामयी कार्यक्रम बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा कि हम सब विकसित भारत के निर्माण अपनी भूमिका, देश की समृद्धि विरासत पर गर्व, आपस में एकजुट रहने तथा राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करने के साथ-साथ, राष्ट्र की रक्षा, सम्मान एवं प्रगति के लिए समर्पित रहने का संकल्प लेते है।

अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका खलीलाबाद विनय मिश्र ने समारोह में प्रतिभाग किये सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों/कर्मचारियों, बालक/बालिका एवं अभिभावको के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *