डीएम की अध्यक्षता में सब मिशन आन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन (आत्मा) योजना अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

रिपोर्ट कालिंदी तिवारी संतकबीरनगर

संत कबीर नगर – जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में सब मिशन आन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन (आत्मा) योजना के गवर्निंग बोर्ड एवं नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में सब मिशन आन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत आयोजित होने वाले प्रदर्शन, फार्मस्कूल प्रदर्शन, कृषक प्रशिक्षण, किसान मेला, किसान गोष्ठी, कृषक भ्रमण एक्सपोजर विजिट आदि कार्यक्रमों सहित नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन (चावल, दलहन एवं गेहूँ घटक) योजनान्तर्गत खरीफ एवं रबी में आयोजित क्लस्टर प्रदर्शन, बीज वितरण, फार्म स्कूल एवं यन्त्र वितरण आदि कार्यक्रमो की विभागीय अधिकारी से आंकड़ेवार जानकारी प्राप्त करते हुए समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए उपरोक्त कार्यक्रमो का शतप्रतिशत पूर्ति करते हुए अधिक से अधिक कृषकों को लाभान्वित किया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *