हरदोई(आरएनएस )।अपराध नियंत्रण के तहत पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग लखनऊ के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे द्वितीय हृषिकेश यादव के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह द्वारा टीम गठित कर दिनांक 25.03.2023 को ट्रेन नं0- 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस) के कोच बी-5 की सीट नं- 51 पर यात्रा कर रहे मुकदमा उपरोक्त के वादी कलानी नैथन आस्टरमैजर पुत्र हैनरिक्स आस्टरमैजर नि- 32 ग्रोनिन्जन, नीदरलैण्ड का यात्रा के दौरान अज्ञात चोर द्वारा उनका बैग चोरी कर लिया गया, जिसमें एक लैपटाप एशर, 8000/- रुपये (भारतीय रुपया), 500 अमेरिकी डालर, 01 मिलियन इंडोनेशियन करेंसी आदि था, जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 12/ 2023 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ।
दिनांक 09.08.2023 को उक्त घटना से सम्बन्धित 02 नफर अभ्यस्त /शातिर अभियुक्तगण शकील उर्फ पीरा पुत्र स्व नसीर नि- बिलहरी थाना शाहाबाद जनपद हरदोई व अशोक पुत्र जगदीश नि-मनं 635 काशीराम कालोनी थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण के कब्जे से (विदेशी व्यक्ति से चोरी) से सम्बन्धित 15000/- रुपये, 500 अमेरिकी डालर व 10 लाख इंडोनेशिया करेंसी (01 मिलियन) बरामद किया गया।अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि मैं ट्रेनों में यात्रा कर यात्रियों के सामान,नगदी व मोबाइल आदि की चोरी करते हैं तथा अधिकतर घटना रेलवे स्टेशन के आउटर क्षेत्र में अन्जाम देते हैं।