ग्राम सचौली में सम्पन्न हुई ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी/किसान पाठशाला
बहराइच । विकास खण्ड पयागपुर अन्तर्गत न्याय पंचायत सोहरियावां की ग्राम सचौली में विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी की अध्यक्षता में प्रगतिशील कृषक ओम प्रकाश मिश्र के अमरूद फार्म पर ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी/किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उद्यान विभाग, गन्ना विभाग, जैविक उत्पाद, कृषि यंत्रीकरण से सम्बन्धित स्टाल भी लगाये गये। विधायक श्री त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी/किसान पाठशाला की दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया पश्चात विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
किसान पाठशाला को सम्बोधित करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि किसान केन्द्र व राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता हैं। हमारी सरकार द्वारा किसानों के हितार्थ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सोलर पंप, नेचुरल फार्मिंग, कृषि यंत्रीकरण, बीज वितरण के साथ साथ अन्य योजनाएं संचालित कर डीबीटी के माध्यम से कृषकों अनुदान का लाभ दे रही है। इसके अतिरिक्त कृषक उत्पादक संगठनों को भी व्यापक स्तर पर बढ़ावा दिया जा रहा है। किसानों को राजकीय कृषि बीज भंडारों के माध्यम से 50 प्रतिशत अनुदान काटकर सीधे किसानों को बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। श्री त्रिपाठी ने कृषकों का आहवान किया कि विभागीय योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाकर अपनी आय को दोगुना करें।
गोष्ठी को विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, उप कृषि निदेशक विनय कुमार वर्मा, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कैसरगंज शिशिर कुमार वर्मा,जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी ,भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ0 सौरभ वर्मा,वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ए कुलदीप वर्मा, व प्रगतिशील कृषक मुन्ना लाल वर्मा, राम कुमार तिवारी, श्री मौर्या सहित अन्य वक्ताओं ने सम्बोधित करते हुए प्राकृतिक खेती व उनमें प्रयोग होने वाले घटक (जीवामृत, बीजामृत, घनजीवामृत,) मृदा स्वास्थ्य, एकीकृत कीट प्रबंधन जैसे-लाइट ट्रैप, स्टिकी ट्रैप व फेरामोन ट्रैप इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कृषक तथा कृषि एवं एलायड विभागों के क्षेत्रीय अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः