जिलाधिकारी के निर्देश पर गौशाला में पशुओं के ठंड से बचाव के लिए हुई कार्रवाई

बस्ती के हरेया नगर पंचायत स्थित गौशाला मे बीमार बछड़े के इलाज और ठंड से बचाव के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश, अधिकारी मौके पर पहुंचकर गौशाला का निरीक्षण किया और बीमार गौ के इलाज और ठंड से बचाव का इंतजाम किया।

बस्ती जिले के नगर पंचायत हरेया स्थित काजी हाउस हरैया गौशाला में बीमार बछड़े की जानकारी होते ही जिलाधिकारी कृत्तीका ज्योत्स्ना ने मुख्यविकास अधिकारी को तुरन्त मौके पर भेज कर उपचार की व्यवस्था के साथ अलाव, की व्यवस्था कराया जबकि खाने पीने की व्यवस्था ठीक पायी गयी।जिलाधिकारी श्रीमती ज्योत्स्ना ने अधिकारिओ को चेतावनी दिया कि कही किसी गौशाला मे लापरवाही की गयी तो संबंधित अधिकारिओ के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
इस संबंन्ध मे जिलाधिकारी कृत्तीका ज्योत्स्ना ने बताया कि हरेया गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण मुख्यविकास अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारिओ द्वारा किया गया जिसमे सब कुछ ठीक पाया गया एक गौ बीमार स्थिति मे पाया गया जिसका इलाज किया गया. गौशाला की निगरानी हेतु केयर टेकर सहित अन्य लोगों को लगाया गया है मौके पर कोई दिक्कत नहीं है सभी गौ वंश ठीक है। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि गौशाला के रख रखाव में कोई लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी।