

तुलसी दिवस के अवसर पर *सत्य सनातन वेद प्रचार न्यास* तथा *पावर एंड प्राइड क्लब* के संयुक्त तत्वावधान में लखनऊ के जानकीपुरम् स्थित अटल चौराहे पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राहगीरों और स्थानीय लोगों को तुलसी का पौधा भेंट किया तथा उनसे तुलसी दिवस मनाने का आग्रह किया। न्यास के संस्थापक आचार्य विश्वव्रत शास्त्री ने कहा कि तुलसी भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा का महत्वपूर्ण प्रतीक है, जिसका धार्मिक, औषधीय और पर्यावरणीय महत्व है। उन्होंने लोगों से अपने घरों में तुलसी लगाने की अपील की । क्लब की अध्यक्षा दीपाली श्रीवास्तव ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाना है। न्यास के संरक्षक डॉ.सत्यकाम आर्य ने कहा कि गीता हमें सन्देश देती है कि यह जीवन शयनक्षेत्र नहीं है कुरुक्षेत्र है इसलिए कर्म करो। क्या कर्तव्य है और क्या अकर्तव्य है यह समझने के लिए गीता को पढ़ें और अनासक्त कर्मेयोगमय मार्ग को घर घर तक पहुँचाकर हम कर्तव्य कर्म का प्रचार करें। न्यासी अनुराग शास्त्री ने गीता का महत्व बताते हुए कहा-“गीता एक विश्वविश्रुत ग्रन्थ है । संसार में सभी देशों के विद्वानों ने समान रूप से इसका आदर किया तथा इसके ज्ञान से अपने आपको लाभान्वित किया है । न्यास के अध्यक्ष नवीन कुमार सहगल ने कहा की आज हम पश्चात्य सभ्यता में रंग कर क्रिसमस ट्री के कारण तुलसी का महत्व भूल गए हैं। वास्तव में तुलसी के गुणों की तुलना में क्रिसमस ट्री कहीं नहीं ठहरता । तुलसी के गुणों पर मोहित होकर ही हमारे ऋषियों ने इसे देव वृक्ष कहा है और यही असली क्रिसमस ट्री तथा सनातन धर्म के दिव्य पुरुष गुरु नानक देव कबीर दास महात्मा हंसराज तेग बहादुर आदि ही सफेद दाढ़ी में असली सेंटा क्लाज हैं। इस अवसर पर मदर्स प्राइड स्कूल की संस्थापिका श्रीमती रश्मि गुप्ता ने भी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भानु प्रताप सिंह चौहान ,प्रियंका शास्त्री ,कविता सहगल, संतोष त्रिपाठी ,अरविंद गुप्त, सुरेश शर्मा, अवधेश सिंह, तारा सिंह, संजीव मिश्र, यशोदा शर्मा आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।